Animal attendant vacancy | पशु परीक्षक भर्ती परीक्षा Date | पशु परिसर की सैलरी कितनी होती है

Animal attendant vacancy | पशु परीक्षक भर्ती परीक्षा Date | पशु परिसर की सैलरी कितनी होती है

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाली युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने बहुत बड़ी खुशखबरी दिया दोस्तों राजस्थान पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचालक यानी कि पशु परिचर की भर्ती निकली है ,

पशु परीक्षा के लिए योग्यता क्या है

इस भर्ती की योग्यता राजस्थान सरकार ने दसवीं पास रखी है भारत में पशुपालन से संबंधित कोई डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है अगर आप 10th पास हो तो फॉर्म अप्लाईकर सकते हो पशु परिचय के फॉर्म 17 जनवरी से स्टार्ट हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 19 फरवरी रखी गई है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार परीक्षा की तिथि अप्रैल से जून के मध्य कभी भी करवाई जा सकती है

परीक्षा का सिलेबस क्या है

पशु परिचय भर्ती में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 150 नंबर के होंगे जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान जनरल साइंस करंट अफेयर सामाजिक अध्ययन गणित से संबंधित 105 प्रश्न पूछे जाएंगे और 45 नंबर का पशुपालन संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे इस भर्ती में पार्ट 1 का प्रतिशत 70% पार्ट 2 का प्रतिशत 30% रखा गया है

पशु परिचर का कार्य क्या है

पशु परिसर का कार्य पशुपालन अस्पताल में वेटरनरी डॉक्टर के असिस्टेंट के रूप में कार्य होता हैइसके अलावा टीकाकरण करना बधियाकरण करना वेटरनरी डॉक्टर की ईलाज की वक्त साथ जाना पशु परिचर की कितने घंटे की नौकरी होती है – पशू परिचालक की कुल 6 घंटे की नौकरी होती है पशुपालन अस्पताल का टाइमिंग सर्दियों में सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक गर्मियों में और गर्मियों में अस्पताल का टाइम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

पशु परिचर की सैलरी कितनी है

पशु परिचालक को 2 साल तक 12400 मिलेंगे उसके बाद 2 साल का प्रोविजन पीरियड पूरा होने के बाद पशु परिचर की सैलरी 27000 हो जाएगी और चार-पांच साल में सैलरी 50000 की लगभग पहुंच जाएगी पशु परिचालक L-1 ग्रेड के अंतर्गत आता है पशु परिसर की तैयारी कर रहे हो तो नेक्स्ट वीडियो के अंदर आपको पार्ट ए पार्ट बी दोनों की बेस्ट बुक्स और स्टडी प्लानिंग के बारे में बताएंगे

Leave a comment