Maldives पर भारत का बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप | India Maldives Relation | PM Modi
India ने बड़ा ऐक्शन शुरू कर दिया है। भारत के ऐक्शन के बाद अब माल्दीव के अंदर ही पीएम मोदी पर।टिप्पणी करने वाले मंत्रियों का विरोध शुरू हो गया। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि माल्दीव की सरकार पर पीएम मोदी को लेकर दिया गया बयान इतना भारी पड़ सकता है कि मौजूदा सरकार गिरने तक की नौबत आ गई है
माल्दीव का राष्ट्रपति का प्रस्ताव
आपको बताए तो माल्दीव में अब विपक्ष माल्दीव के राष्ट्रपति मोहम्मद के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने वाला है और ऐसे में आने वाले समय में। राष्ट्रपति की कुर्सी जाने तक की नौबत आ गई है। बीते कुछ घंटों में ना केवल सोशल मीडिया में माल्दीव को आम लोगों के द्वारा लताड़ लग रही है बल्कि अब माल्दीव की जनता और एजेंसियों ने भी मौजूदा सरकार की आलोचना शुरू कर दी है। माल्दीव असोसिएशन ऑफ टुरिज़म इंडस्ट्री ने अब इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है
भारत पर मालदीव की चर्चा
जिसमें उसने माल्दीव की मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना की है और भारत की जमकर तारीफ की है। एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि माल्दीव असोसिएशन ऑफ टुरिज़म इंडस्ट्री दुनिया में भारत की बढ़ती शक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वक्त माल्दीव के राष्ट्रपति मोहम्मद चीन के दौरे पर हैं, लेकिन आननफानन में अब उनके भारत आने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। माल्दीव को भी अब ये बात समझ आ गई है कि भारत से पंगा लेना उसके लिए बड़ा भारी पड़ सकता है। भारत माल्दीव को ना केवल आर्थिक और सैन्य मदद करता है
मालदीप के इस झगड़े को लेकर आपको क्या लगता है क्या मोदी ने जो किया वह सही किया है या उसे क्या करना चाहिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं